कोण्डागांव

अपहरण-जान से मारने की धमकी, 3 गिरफ्तार
16-Sep-2022 8:40 PM
अपहरण-जान से मारने की धमकी, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 सितंबर।
घर से पीडि़ता का अपहरण कर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को ग्राम बालेंगा के जंगल से गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14 सितंबर को रात में अपने माता, पिता, मौसी के साथ खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई और माता, पिता व मौसी अलग कमरे में सोये थे कि, रात्रि करीब 11 बजे गांव के ही गोलू नेताम, सोनू मरकाम व रामचंद नेताम जबरदस्ती कमरे के फाटक को धक्का देकर उसके कमरे में घुस गए और मुंह को बंद करके जबरदस्ती उठकर मोटर सायकल में बैठाकर गोलू नेताम के घर ले गए और रात्रि में ही गोलू नेताम के साथ उसके कमरे में बंद कर दिए। जहां रात में गोलू नेताम पीडि़ता को बोला कि, मैं तुमसे प्यार करता हूं और तूझसे शादी करने के लिए यहां उठाकर लाया हूं, बोलते हुए हाथ बांह को पकड़ रहा था, तब पीडि़ता जोर से चिल्लाई तब गोलू नेताम उसे चिल्लाने पर जान से मार दूंगा बोलकर कमरे में अकेले बंद कर बाहर चला गया। पीडि़त डर गई ओर वहीं बद रही।

15 सितंबर के दोपहर करीब 1 बजे पीडि़ता के पिता और चाचा खोजते हुये वहां आये और छुड़ाकर घर लेकर गए। पीडि़ता की रिपोर्ट पर धारा 354, 365, 366, 457, 506, 34 दर्ज कर विववेचना में लिया गया।

मुखबिर सूचना पर तीनों आरोपियों को ग्राम बालेंगा के जंगल से पकड़े गये।  पूछताछ करने पर अपराध कबूल करने पर गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


अन्य पोस्ट