कोण्डागांव

डीआईजी बालाजी पहुंचे कुँएमारी कैंप, किया निरीक्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव/केशकाल, 16 सितंबर। पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज बालाजी राव सोमावार ने नवीन कैम्प, पुलिस सहायता केन्द्र कुंएमारी निरीक्षण के दौरान पुलिस सहायता केन्द्र में तैनात जवानों से कर उनके प्रति निष्ठावन हेतु आवश्यक टीप देकर आम लोगों से अच्छे व्यवहार करने और आमजनों की सुरक्षा के प्रति हमेशा प्रतिबद्ध होकर समस्याओं का तत्काल निराकरण करने की सलाह दी।
पुलिस सहायता केन्द्र कुएंमारी के आम रोजानामचा का लेखन कार्य किया गया। पुलिस सहायता केन्द्र में चल रहे नवनिर्माण बैरक, टावर मोर्चा का निरीक्षण कर ठेकेदार से अच्छी गुणवत्ता के साथ निर्माण करने निर्देशित किया गया।
उप पुलिस महानिरिक्षक रेंज, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी भुपेश सिंह धनेश्री, पुलिस सहायता केन्द्र प्रभारी गोपाल ठाकुर, कैम्प प्रभारी पीसी साहू मौजूद रहे।