कोण्डागांव

इंडियन स्वच्छता लीग, प्रथम चरण में आज बाइक रैली
16-Sep-2022 8:32 PM
इंडियन स्वच्छता लीग, प्रथम चरण में आज बाइक रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 16 सितंबर।
आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित इंडियन स्वच्छता लीग में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए केशकाल नगर पंचायत की टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाली इस लीग के तहत शहर को अपने आस पास के क्षेत्र को, पर्यटक स्थलों को स्वच्छ एवं सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसकी शुरुआत 17 सितंबर को सेवा दिवस के मौके पर होगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान ने बताया कि इंडियन स्वच्छता लीग युवाओं के नेतृत्व में कचरा मुक्त शहरों के निर्माण के लिए इंडियन स्वच्छता लीग देश की पहली इंटर सिटी प्रतियोगिता है। इस मुहिम में शहर के युवाओं को जोड़ा जाएगा, जो प्रमुख बाजार, पर्यटक स्थलों के आसपास की दुकानों व जलाशयों के आसपास के आवासीय व व्यावसायिक क्षेत्र में जाकर वहां के लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए समझाइश देंगे।

सीएमओ नामेश कावड़े ने कहा कि इंडियन स्वच्छता लीग के तहत प्रथम चरण में 17 सितंबर को बाइक रैली निकाली जाएगी। सीएमओ ने शहर के युवाओं से अपील की है कि स्वच्छता लीग के तहत केशकाल के लिए बनाई जा रही टीम में अपना रजिस्ट्रेशन आज ही करवाएं और इस अभियान को सफल बनाएं।


अन्य पोस्ट