कोण्डागांव

अपराधिक घटनाओं को रोकने हाट बाजारों में लगाया जा रहा है चलित थाना
16-Sep-2022 4:04 PM
अपराधिक घटनाओं को रोकने हाट बाजारों में लगाया जा रहा है चलित थाना

केशकाल, 16 सितंबर। शहरी के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाने एवं आम जनता व पुलिस के मध्य सौहार्दपूर्ण सम्बंध स्थापित करने के उद्देश्य से कोंडागांव एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशानुसार जिले के समस्त थाना एवं चौकी पुलिस द्वारा इन दिनों गांव गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत चलित थाना लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गारावंडी के साप्ताहिक बाजार में भी केशकाल पुलिस की टीम ने चलित थाना लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की कानूनी जानकारियां दी है।

इस संबंध में उप निरीक्षक प्रशांत मिश्रा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आत्महत्या, ठगी, चोरी व अन्य अपराधों पर अंकुश लगाने व ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में की जा रही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत हमने बुधवार को ग्राम गारावंडी के साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाया था। इस दौरान बाजार में आए हुए ग्रामीणों को एटीएम कार्ड, मोबाइल व आधार कार्ड नंबर आदि से होने वाली ऑनलाइन ठगी से बचने के बारे में बताया गया।

बाहर से आकर गांव-गांव में घूमकर सामान बेचने वालों से सावधान रहने, यातायात नियमों का पालन करने, गांव में किसी भी प्रकार की घटना दुर्घटना होने पर तत्काल केशकाल पुलिस को सूचना देने आदि के सम्बंध में जागरूक किया गया। साथ ही साथ महिलाओं को अभिव्यक्ति ऐप के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया गया।
 


अन्य पोस्ट