कोण्डागांव

कोण्डागांव, 15 सितंबर। जिला मुख्यालय के सभाकक्ष में भोजरा ओजिया राज्य कोचिंग संचालक के आतिथ्य में जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल, नोडल अधिकारी शिवलाल शर्मा, डीएमसी अश्विनी पाण्डे नेे जिले में कक्षा 11वीं वं 12वीं में अध्ययनरत विगत वर्ष के 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को नीट व जेईई परीक्षा हेतु कोचिंग प्रदान किया जाना है। इस कोचिंग के लिए 16 सितंबर को सुबह 11 से 1 बजे तक प्रवेश परीक्षा जिले के सभी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं में आयोजित किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा के लिए समस्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला परीक्षा केन्द्र होंगे। जो छात्र-छात्राएं जिस विद्यालय में अध्ययनरत हैं या जिस विद्यालय से 12वीं उत्तीर्ण किये हैं। उक्त विद्यालय से संबंधित छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केन्द्र होगा। वहीं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत व 12वीं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं हेतु संबंधित विकासखण्ड में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय परीक्षा केन्द्र होंगे। उक्त प्रवेश परीक्षा संबंधी दिशा-निर्देश संबंधित प्राचार्यों और खंड शिक्षा अधिकारियों को पूर्व में ही दिशा निर्देश दिये गए हैं। इस अवसर में जिले के समस्त प्राचार्य उपस्थित रहे।