कोण्डागांव

कोण्डागांव, 15 सितंबर। शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हिंदी दिवस पर हिंदी विभाग के द्वारा व्याख्यान कार्यक्रम, निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की पूर्व प्रभारी प्राचार्य डॉ. किरण नुरूटी व विशिष्ट अतिथि के रूप में इतिहास विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक पुरोहित कुमार सोरी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन हिंदी विभाग के जनभागीदारी प्राध्यापक रूपेश कुमार शोरी ने किया।
इस अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सौम्य सृष्टि दुबे, द्वितीय स्थान देवकी देवांगन, तृतीय स्थान शानू कश्यप ने प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में रश्मि देवांगन, शारदा नेगी, अंबिका नेताम की टीम ने प्रथम स्थान, मंजू वट्टी, सुशीला नेताम, चंद्रिका नेताम की टीम ने द्वितीय स्थान, शिवानी नेताम, सीमा कोर्राम, सुरेखा नेताम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके साथ ही ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन विभाग के द्वारा किया गया था। जिसमें राज्य के विभिन्न संस्थाओं के 1500 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्हें ई-सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के हिंदी साहित्य परिषद के पदाधिकारी प्यारीलाल, खेमसिंह, कमलेश, पुनीत, अशोक, जुगन्तीन, प्रिया सहित महाविद्यालयीन स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।