कोण्डागांव

स्वयंसेवकों ने किया साक्षरता सप्ताह का आयोजन
14-Sep-2022 8:56 PM
स्वयंसेवकों ने किया साक्षरता सप्ताह का आयोजन

कोण्डागांव, 14 सितम्बर। अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर जिला प्रशासन, यूनिसेफ व छत्तीसगढ़ एग्रीकॉर्न समिति के संयुक्त कार्यक्रम अंतर्गत साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया गया।

ज्ञात हो कि, प्रतिवर्ष यूनेस्को द्वारा घोषित अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर को मनाया जाता है। इसके तहत युवोदय कोंडानार चौंप्स के स्वयंसेवियों के द्वारा पूरे सप्ताह के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया था। जिसके अंतर्गत 8 से 14 सितंबर तक विकासखण्ड फरसगांव के ग्राम पंचायत सिरपुर, विकासखण्ड माकड़ी के ग्राम उदेंगा, विकासखण्ड केशकाल के ग्राम पंचायत बंधापारा और कोण्डागांव के ग्रामीण क्षेत्रों में साक्षरता सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह को मानाने का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को साक्षारता के विषय में जानकारी देते हुए उन्हें उसके अर्थ व महत्त्व के बारे में समझाना।

युवोदय कोंडानार चौंप्स के स्वयंसेवियों द्वारा गांव-गांव जाकर साक्षरता के महत्व का प्रचार-प्रसार किया और ग्रामीण अंचल के व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चों, मितानिनों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहित शिक्षकों के साथ साक्षरता और उसके महत्त्व पर गहन चर्चा की गई। साक्षरता का अर्थ समझाते हुए, उसके महत्व और लाभ के बारे में बताया गया।
 
स्वयंसेवियों द्वारा यह संदेश भी दिया गया कि, साक्षर बनने के लिए उम्र कोई बाधा नहीं है, यह योग्यता केवल विद्यालयों में ही जाकर नहीं सीखी जा सकती, बल्कि अपने ही घर, गली या मोहल्ले के किसी शिक्षित सदस्य से पढऩा-लिखना सिखा जा सकता है। इसके उपरांत स्वनिर्मित पोस्टर्स का उपयोग कर बच्चों, स्वयंसेवियों और ग्रामवासियों ने साक्षारता रैली भी निकाली और साक्षारता के प्रति जागरूक समाज की ओर एक बड़ा कदम बढ़ाया।


अन्य पोस्ट