कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 सितंबर। विकासखंड बड़ेराजपुर में गोंडवाना समन्वय समिति द्वारा उपखण्ड स्तरीय गायता जोहारनी सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अंचल में नयाखानी के बाद प्रत्येक ग्राम व उपखंड में गायता जोहारनी का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में उपखंड स्तरीय गायता जोहारनी बड़ेराजपुर के गोंडवाना भवन में रखा गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले बूढ़ादेव की सेवा अर्जी कर सभी समाज प्रमुखों को पगड़ी बांधकर व हल्दी चावल से टिका लगाकर स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि के रूप में उपखण्ड स्तर के समाज प्रमुख गायता, पटेल, मांझी, पुजारी थे।
जहां पर समाज प्रमुखों ने समाज के पेन पुरखा, शिक्षा, रीति रिवाजों, पारंपरिक संस्कृति इत्यादि के संबंध में अपनी बात रखी व सभी को पुनांग तिंदाना पंडुम और गायता जोहारनी की बधाई दी।
कार्यक्रम में पुनांग पंडुम के बाद यह गायता जोहारनी में उपखंड के सभी सगाजनों को नए अन्न (चिवड़ा) वितरण किया गया। इस गायता जोहारनी में उपखंड भर से आये सभी सगाजनों ने अपनी पारंपरिक तरीके से सज-धजकर कार्यक्रम में नजर आए, जहां पर लया-लयोर व छोटे छोटे बच्चों ने भी वेशभूषा में नजर आए।