कोण्डागांव

हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार
11-Sep-2022 10:04 PM
हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

कोण्डागांव, 11 सितंबर। पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

पुलिस के अनुसार 10 सितंबर को ग्राम ढोल मुंदरी झरनपारा निवासी जगनु कोर्राम पिता मंगल उम्र 55 वर्ष  झरनपारा ढोल मुंदरी थाना की हत्या कर आरोपी रसूल कश्यप (49) झरनपारा ढोल मुंदरी थाना मर्दापाल फरार हुआ था। 11 सितंबर को आरोपी रसूल कश्यप सकुनत पर होने की सूचना पर टीम को तैयार का रवाना हुआ।

ग्राम झरनपारा ढोल मुंदरी आरोपी के मकान का घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी को हिरासत में लेकर अपराध के संबंध में हिकमतमली से पूछताछ करने पर आरोपी जुर्म स्वीकार करने पर  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर कोण्डागांव न्यायालय पेश की गई। न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी को जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट