कोण्डागांव

आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया ठाकुर जोहारनी
11-Sep-2022 3:05 PM
आदिवासी समाज ने धूमधाम से मनाया ठाकुर जोहारनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 सितंबर।
वर्षों पुरानी परंपरा को आत्मसात करते हुए बस्तर संभाग में बड़े ही धूमधाम से नवाखाई पर्व मनाया गया। जिसके बाद आदिवासी समाज के सभी लोग नवाखाई पर्व के उपलक्ष्य में ठाकुर जोहारनी कार्यक्रम कर मिलन समारोह का आयोजन कुँएमारी के बाजार चौक में किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोंडागांव जिला के पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम एवं अजजा शासकीय सेवक संघ प्रांताध्यक्ष आर.एन ध्रुव समेत मारी क्षेत्र के लगभग 22 गांव के गांयता, पटेल, पुजारी भी मौजूद रहे।

ज्ञात हो कि इस पर्व को आदिवासी समाज के लोग नया धान को देवी-देवता व अपने पूर्वजों को चढ़ाकर पूरा परिवार मिलकर एक साथ खाते हैं। जिसके बाद ही नए चावल को खाने में उपयोग किया जाता है। नया खाई पर्व के बाद आदिवासी समाज के भाई बहनों द्वारा ठाकुर जोहनी कार्यक्रम रखा गया।

समाज के प्रमुख लोगों के द्वारा बुढ़ालपेन जोहारनी का पूजा-अर्चना कर प्रमुख लोगों के द्वारा समाज किस तरह से अपनी संस्कृति वेशभूषा को बनाए रखना है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए पूर्व कलेक्टर नीलकंठ टेकाम का ग्रामीणों ने आदिवासी नृत्य के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस बीच समाज के सभी लोगों ने एक दूसरे को नवाखाई व ठाकुर जोहरनी पर्व की बधाई भी दिए।

इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीलकंठ टेकाम ने कहा कि जिस प्रकार से आदिवासी समाज के लोग प्रतिवर्ष मिलन समारोह के रूप में एकत्रित होते हैं इससे उनकी एकता, अखण्डता व सामाजिक समरसता का परिचय होता है। इस दौरान मारी क्षेत्र के लगभग 22 गांव के आदिवासी समाज प्रमुख गायता पुजारी सरपंच, पंच समेत सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।


अन्य पोस्ट