कोण्डागांव

मधु व राजेश को राज्य शिक्षक पुरस्कार, कलेक्टर ने दी बधाई
07-Sep-2022 9:30 PM
मधु व राजेश को राज्य शिक्षक पुरस्कार, कलेक्टर ने दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 7 सितंबर। राष्ट्रीय शिक्षक कल्याण प्रतिष्ठान छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला धाकड़पारा पलारी कोण्डागांव के सहायक शिक्षक एलबी मधु तिवारी और शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक कोण्डागांव के व्याख्याता राजेश पांडे को उल्लेखनीय लोक सेवा, अनुकरणीय अध्यापन व उत्कृष्ट कार्य हेतु राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 शिक्षकों को  शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह के दौरान उक्त पुरस्कार के तहत 21 हजार रूपए की सम्मान निधि सहित शॉल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इन दोनों शिक्षकों ने आज कलेक्टर दीपक सोनी से मुलाकात कर अपनी उपलब्धि के बारे में अवगत कराया।

कलेक्टर ने उक्त शिक्षकों को पुरस्कार के लिए बधाई दी और शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट, उल्लेखनीय कार्य करने सहित नवाचार के लिए उनका उत्साहवर्धन किया।


अन्य पोस्ट