कोण्डागांव

एनीमिया मुक्त अभियान का शुभारंभ
कोण्डागांव, 7 सितम्बर। कोण्डागांव मुख्यालय बुधवार को स्थित गुंडाधुर महाविद्यालय से जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम, कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा जिला प्रशासन व युनिसेफ के सहयोग से संचालित किये जाने वाले एनीमिया मुक्त कोण्डागांव अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम ने कहा कि, जिस प्रकार स्वास्थ्य विभाग व महिला बाल विकास विभाग द्वारा कोरोनाकाल में लगातार लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए प्रयत्न कर लोगों की जान बचाई थी, उसी प्रकार एनीमिया से भी जिले को मुक्त करने के लिए मिशन मोड में काम कर जिले को एनीमिया मुक्त करेंगे। जिले को एनीमिया मुक्त कराने के लिए उन्होंने माताओं और युवतियों को पारंपरिक भोजन, सब्जियों को अपने आहर में प्रयोग करने और जिला प्रशासन को इसके लिए कुलथी, चरोटा जैसे औषधीय गुणों से परिपूर्ण स्थानीय भाजियों को प्रोत्साहित करने की सलाह दी।
कलेक्टर दीपक सोनी ने कहा कि, जिले में एनीमिया के अधिक मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत एनीमिया मुक्त कोण्डागांव अभियान प्रारंभ किया जा रहा है। यह अभियान दो चरणों में संचालित किया जाएगा। जिसमें पहले चरण में 15 से 25 वर्ष तक की युवतियों को दूसरे चरण में गर्भवती महिलाओं को शामिल किया जाएगा। इनकी प्रत्येक 2 माह में रक्त जांच कर हिमोग्लोबिन के स्तर की जांच की जाएगी। इसका डाटा एनीमिया मुक्त कोण्डागांव जिसके माध्यम से कोई भी महिला अपनी जांच रिपोर्ट व अपनी प्रगति के संबंध में भी जानकारी ऐप के माध्यम से प्राप्त कर पाएंगे। सभी स्कूलों, कॉलेजों, छात्रावासों, संस्थाओं को विशेष ध्यान देते हुए रिकॉल पद्धति से पोषण स्तर पर कार्य किया जाएगा। साथ ही सुपोषण की जानकारी हेतु विशेष सुपोषण कक्षाएं भी लगाई जाएगी।
एनिमिया मुक्त संस्थाओं का होगा सम्मान
कलेक्टर ने बताया कि, एनिमिया से मुक्ति हेतु शैक्षणिक संस्थाओं, आश्रम-छात्रावासों पर विशेष ध्यान देते हुए यहां नियमित रूप से जांच और आयरन फॉलिक एसिड की दवाईयां वितरित की जाएगी। साथ ही एनिमिया से मुक्त हुए संस्थानों को एनिमिया मुक्त संस्थान घोषित करने के साथ उन्हे उनका सम्मान भी किया जायेगा।