कोण्डागांव

साहू समाज ने शिक्षक दिवस मनाया
06-Sep-2022 5:05 PM
साहू समाज ने शिक्षक दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 6 सितंबर।
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह पर साहू समाज के तत्वावधान में रविवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन साहू सदन बालोद में किया गया। जिसमें कोण्डागांव मड़ानार के शिक्षक शिवचरण को नवाचारी गतिविधि उत्कृष्ट शिक्षण के साथ साथ सामाजिक सेवा कार्य मृत्युपरांत देहदान रक्तदान कर साहू समाज को गौरवान्वित करने पर मुख्य अतिथि टहल साहू प्रदेश अध्यक्ष, साहू संघ अध्यक्षता पवन साह,ू विशिष्ट अतिथि हलधर साहू, महामंत्री साहू संघ के आतिथ्य में सोमन साहू जिला अध्यक्ष के हाथों समाज के गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि टहल साहू ने कहा कि शिक्षकों के योगदान के लिए समाज सदैव ऋणी रहेगा क्योंकि वे ही समाज की आधारशिला है। पवन साहू ने कहा कि शिक्षक की रचनात्मक गतिविधिया ही राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान होता है।  इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष सोमन साहू उपाध्यक्ष धीराज साहू बंशी लाल साहू, लेखराम साहू, जागेश्वर, रिशेद, छगन, हरीश, परमानंद, दिलेश्वर साहू, अंजनी द्रौपति, लिखन साह,ू सहित जिला व तहसील संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।


अन्य पोस्ट