कोण्डागांव

कोण्डागांव के इंडोर स्टेडियम में अंतरराज्यीय ओपन सिंगल बैडमिंटन टूर्नामेंट
06-Sep-2022 4:51 PM
कोण्डागांव के इंडोर स्टेडियम में अंतरराज्यीय ओपन सिंगल बैडमिंटन टूर्नामेंट

कोण्डागांव, 6 सितंबर। जिला मुख्यालय बड़े कनेरा रोड पर स्थित इंडोर स्टेडियम में 4 सितंबर को जिला बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एक दिवसीय राज्य स्तरीय ओपन सिंगल बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में राज्य भर के उत्कृष्ट खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

बैडमिंटन संघ कोंडागांव के अध्यक्ष हरीश गोलछा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बलौदा बाजार, दुर्ग, कुरूद, नारायणपुर, सुकमा, बीजापुर और भिलाई से 32 टीमों ने अपना प्रदर्शन दिखाया। इसके उद्घाटन सत्र के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा, स्वास्थ्य अधिकारी टी आर कुंवर, कार्यपालन अभियंता एमके शुक्ला, पार्षद तरुण गोलछा, डॉ वर्मा, नगर के जनप्रतिनिधि व जिले के समस्त बैडमिंटन खिलाड़ी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता के प्रयोजक होटल इनविटेशन के द्वारा प्रथम नगद पुरुस्कार 7000, द्वितीय नगद पुरुस्कार 5000, तृतीय पुरुस्कार 3000 नगद इनाम दिया गया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि शोभराज अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और कार्यक्रम के अध्यक्ष इशरारअहमद,अनुज नहरिया प्रेस क्लब विशिष्ट अतिथि बसंत पारेख निदेशक आदेश्वर स्कूल के द्वारा विजेता प्रथम आर्यन शर्मा भिलाई, उपविजेता प्रथम शिशिर भिलाई, उपविजेता द्वितीय उगास विश्वास भिलाई को नगद पुरस्कार और मोमेंटो वितरित किया गया। बैडमिंटन संघ के सदस्यों को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई दी।

इस प्रतियोगिता के संघ के निर्मल साहू, आशीष लालवानी, सन्नी रवानी, हेमंत भगत, नवीन जैन, कौशल नेताम, तामेश्वर यादव ललित कोर्राम, नितिन ठाकुर, दीपक चंदन मिनोचा ,हितेश शर्मा, दीपक टावरि, पिंटू साहू, त्रिदर्शी माडामे ,खुशी टावरी गौरव बंजारे और सभी खिलाडिय़ों उपस्थिति रहे
 


अन्य पोस्ट