कोण्डागांव

डॉ. राधाकृष्णन को किया याद
05-Sep-2022 9:41 PM
डॉ. राधाकृष्णन को किया याद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 5 सितंबर।
बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को स्मरण कर शिक्षक दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात शिक्षकों का फूलों द्वारा अभिवादन किया गया, साथ ही सेवानिवृत शिक्षकों को भी पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। तत्पश्चात शाला नायक लक्ष्य यादव द्वारा उद्बोधन व भाषण दिया गया। इसी क्रम में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया और सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत की गई। जिसमें सांस्कृतिक नृत्य व विद्यार्थियों द्वारा शिक्षकों का नक़ल अभिनय किया गया। साथ ही डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला गया व इसी क्रम में सेवा निर्वित शिक्षीका प्रियंका भंज ने विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की सलाह दी ।


अन्य पोस्ट