कोण्डागांव

आज रक्तदान शिविर का आयोजन
04-Sep-2022 10:13 PM
आज रक्तदान शिविर का आयोजन

कोण्डागांव, 4 सितंबर। भारत स्काउट्स व गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर, राज्य सचिव कैलाश कुमार सोनी के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिला मुख्यालय में 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत स्काउट्स व गाइड्स जिला संघ कोण्डागांव के पदेन संरक्षक, जिला कलेक्टर दीपक सोनी, जिला अध्यक्ष राजेश नेताम, जिला मुख्य आयुक्त बंगाराम सोढ़ी, पदेन जिला आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार पटेल के मार्गदर्शन, जिला सचिव चमनलाल सोरी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट श्यामलाल कोर्राम, जिला प्रशिक्षण सलाहकार ऋषि देव सिंह के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय चिखलपुटी में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक सीनियर स्काउट ,गाइड, रोवर, रेंजर, स्काउटर गाइडर और आम नागरिक भी रक्तदान कर सकेंगे। इस अवसर पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट भीषभ देव साहू ने युवा वर्ग और जनमानस को अधिक से अधिक आगे आकर रक्तदान करने व रक्तदान महादान का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के लिए अपील किया।
 


अन्य पोस्ट