कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 सितंबर। माकड़ी ब्लॉक में शनिवार को स्थान गांडा समाज भवन जनपद पंचायत रोड माकड़ी में सर्व अनुसूचित जाति वर्ग के जिलाध्यक्ष धंसराज टंडन के नेतृत्व में अनुसूचित जाति वर्ग का बैठक आयोजित कर सामाजिक संगठन का विस्तार ब्लॉक स्तर पर गठन किया गया।
ब्लॉक संरक्षक रामकुमार कश्यप, चमराराम बघेल, भागवत कश्यप, ब्लॉक अध्यक्ष दिनेश कश्यप, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मानदेव कोराम, उपाध्यक्ष तरसिंह पांडे, ब्लॉक सचिव शांताराम सोनी, सह सचिव संजय पिरदानी, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र नाग, सह कोषाध्यक्ष गणेश्वर आजाद, मुख्य सलाहकार रमेश कुमार सोरी, भगत सोनवानी, गोविंद सिंह दिनेश कश्यप, प्रवक्ता रामकुमार नेताम, मीडिया प्रभारी संग्राम सागर, संगठन मंत्री जागेश्वर सोरी, कार्यकारिणी सदस्य शिवलाल जांगड़े, हरेंद्र नाग, शिवोदास पोयम, प्रदीप बाज, बैजनाथ पोयम, मुकुल नाग को सर्व अनुसूचित जाति वर्ग ब्लॉक माकड़ी का नवनिर्वाचित पदाधिकारी मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर मनोनीत पदाधिकारियों को राजेश सोना संभाग अध्यक्ष घसिया घासी समाज, सुरेश बघेल संभाग सलाहकार सतनामी समाज ,लाल सिंह लावत्रे सचिव चडार समाज, जगत नाग संभाग उपाध्यक्ष चडार समाज लालदास मनहर , भगवानदास कोसरिया, मनहरण टंडन, धनोराम ,शिवराम ,श्रीराम कश्यप ,गोविंद सिंह ,संतुराम रितेश कोराम, भुवन सिंह शिबोराम, सजय, सियाराम ,लक्ष्मीधर कुमार, अन्य उपस्थित सर्व अनुसूचित जाति वर्ग समाज के अंतर्गत आने वाले सभी समाज प्रमुख के द्वारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी गई।