कोण्डागांव

नए सीएमओ के प्रयास से सब्जी विक्रेताओं को किया अन्य जगह शिफ्ट
04-Sep-2022 10:10 PM
नए सीएमओ के प्रयास से सब्जी विक्रेताओं को किया अन्य जगह शिफ्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 4 सितंबर।
नए सीएमओ के प्रयास से सब्जी विक्रेताओं को अन्य जगह शिफ्ट किया गया।

जिले के व्यस्तम मार्ग बस स्टैण्ड घड़ी चौक में अधिकतर सब्जी विक्रेता अपनी दुकानें लगाते हैं। बस स्टैण्ड के नजदीक सब्जी और तीज त्यौहारें में लगने वाली दुकानों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका रहती हैं। इसके अलावा कुछ फल ठेले भी लगते हैं। नगर के नागरिकों ने व्यस्तम मार्ग को देखते हुए अतिक्रमण हटाने का पूर्व के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को आवेदन देते हुए ध्यान आकर्षित किये, परंतु किसी भी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया। इस खबर को संज्ञान में लेते हुए, प्रशासन ने सख्ती बरती और परिणाम स्वरूप दुकानें अब सडक़ से हट गई है।
 
नवनियुक्त सीएमओ ने पदभार ग्रहण करते ही नगरपालिका के द्वारा आदेश दिया गया है कि, फल विक्रेता भी एक जगह पर स्थायी रूप से लगाए जाएंगे और सब्जी विक्रेताओं को अन्य जगह शिफ्ट करवा दिया है।

ज्ञात हो कि इन दुकानों की वजह से पहले भी कई बार इस स्थान को छोडऩे को बिलकुल तैयार नहीं थे, पालिका द्वारा कई बार सख्ती भी बरती गई, जुर्माना भी लगाया गया, यहां तक कि उनकी सब्जियों को भी जब्ती तक किया गया, लेकिन फिर भी कुछ दिन बाद दोबारा उसी स्थान पर फिर बाजार लग जाता था।

इस संबंध में सीएमओ दिनेश डे ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई हैं, लगातार यहां दुर्घटनएं होने की आशंका बनी रहती है। एक बार फिर नगरपालिका की टीम ने सब्जी विक्रेताओं को हटवाया है।


अन्य पोस्ट