कोण्डागांव

रामदेव बाबा के जन्मोत्सव पर छठवें दिन चढ़ा 56 भोग
04-Sep-2022 10:06 PM
रामदेव बाबा के जन्मोत्सव पर छठवें दिन चढ़ा 56 भोग

कोण्डागांव, 4 सितंबर। बाबा रामदेव के जन्मोत्सव पर आयोजित भादो मेलेे के छठवें दिन मंदिर में बाबा को श्रद्धालुओं ने 56 प्रकार का भोग लगाया।

जिला मुख्यालय के बाजारपारा में स्थित मंदिर में बाबा रामदेव मंदिर समिति द्वारा मंदिर प्रांगण में, बहुत ही धूमधाम से बाबा रामदेव का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष बाबा रामदेव का जन्मोत्सव  29 अगस्त से मनाया जा रहा है, जो 6 सितम्बर तक 9 दिवसीय मनाया जाएगा व अंतिम दिन बाबा रामदेव को पालकी के साथ कोण्डागांव नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। शनिवार को भगवान बाबा रामदेव को भक्तों ने छप्पन भोग लगा कर अपनी मनोकामना मांगते हुए, जन्मोत्सव मनाया साथ ही बाबा रामदेव युवा मंडल द्वारा 5 सितंबर को भव्य जम्मा जागरण का आयोजन स्थानीय बाजार पारा बाबा रामदेव मंदिर प्रांगण में रखा गया है। जहाँ सुप्रसिद्ध राहुल झाबक बाबा रामदेव भजन के साथ अपनी प्रस्तुति देंगे।


अन्य पोस्ट