कोण्डागांव

बस्तर संभाग यादव समाज दे रही नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण
03-Sep-2022 8:07 PM
बस्तर संभाग यादव समाज दे रही नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण

कोण्डागांव, 3 सितंबर। बस्तर संभाग यादव समाज के आदेशानुसार यादव समाज की महिलाओं व अन्य समाज की महिलाओं, युवतियों को नि:शुल्क सिलाई प्रशिक्षण का प्रदान करने का शुभारंभ किया गया।

शुरुआत बस्तर संभाग महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरिता यादव के द्वारा कांकेर, नारायणपुर, कोण्डागांव में व आगामी दिनों में अन्य जिलों में प्रशिक्षण की शुरूआत की जाएगी। जिसमें सिलाई, ब्यूटी पार्लर व अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार दिलाना है, साथ ही संभाग में संस्कार गुरुकुल का भी शुरुआत करने का प्रयास है। जिसमें छोटे बच्चों को ट्यूशन क्लास ले कर उनको पढऩा व समाज के बातों की जानकारी देना है, ताकि वे बचपन से ही समाज से जुड़े रहे और जीवन में संस्कार, अनुशासन, व्यवहारिता को बनाए रखे व व्यावाहरिक शिक्षा प्रदाय करना है।


अन्य पोस्ट