कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 2 सितंबर। जिला मुख्यालय कोण्डागांव स्थित स्टेडियम मैदान में बैनर तले मिष्ठान वितरण और नृत्य कर आंदोलन को समाप्त किया गया।
विदित हो कि, छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर कोण्डागांव जिला के समस्त कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर थे। फेडरेशन ने सीएस को जो सुझाव दिया था। सरकार ने सभी सुझाव को स्वीकार कर लिया है। उक्त समझौता कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे के बंगले में हुई। उनके द्वारा मुख्यमंत्री से सहमति लेकर फेडरेशन के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। वार्तालाप अनुसार सरकार 2021 से 2022 जुलाई तक केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी डीए का एरियर्स राशि को जीपीएफ खाते में जमा जाएगा, और शेष डीए को दीपावली पूर्व दिया जाएगा। एचआरए के लिए सरकार कमेटी गठित कर फैसला लिए जाने की बात कही है।
सरकार के इसी आश्वासन उपरांत प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के द्वारा आंदोलन की समाप्ति की घोषणा की गई और सभी से ही कार्यालय व संस्थाओं में उपस्थिति देने का आह्वान किया गया।