कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 1 सितंबर। राज्य शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों केशकाल, फरसगांव, कोण्डागांव में प्रतिदिन घर पहुंच मोबाईल मेडिकल यूनिट सेवाएं देकर लोगों के घर पहुंचकर, स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1 मार्च से मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना प्रारंभ की गयी थी। जिसके तहत कोण्डागांव के तीनों नगरीय निकायों केशकाल, फरसगांव, कोण्डागांव में इस योजना को प्रारंभ किया गया था। जिसमें नगरीय निकायों में घनी बसी बस्तियों में मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से संवहनीय व असंवहनीय बीमारियों का ईलाज किया जा रहा है। जिसमें अब लोगों को अपने स्वास्थ की जांच हेतु अस्पताल जाने का इंतजार नहीं करना पड़ रहा। अब वह सभी अपने घर पर ही नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच का लाभ उठा रहे है। जिसके तहत् अब तक इन क्षेत्रों के 5 हजार से अधिक लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है।
नगरपालिका सीएमओ दिनेश डे ने बताया कि, नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ योजना द्वारा संचालित एमएमयू यानी मोबाइल मेडिकल यूनिट का जरूरतमंद लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से यह एक ऐसी योजना है, जो छत्तीसगढ़ राज्य शासन की मंशा अनुसार नगर के क्षेत्रों में निवासरत क्षेत्रों के नागरिकों, श्रमिकों को समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उनके निवास के समीप प्रारंभ की गई थी। जिसमें माह के 24 दिन कोण्डागांव, फरसगांव, केशकाल में स्वस्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। इस योजना के माध्यम से सरकार अनुभवी व प्रशिक्षित चिकित्सकों की निगरानी में घर-घर स्वास्थ सेवा प्रदान कर रही है। इस संबंध में कोण्डागांव के आडक़ाछेपड़ा निवासी मनीषा ने बताया कि, पहले उन्हें किसी भी प्रकार बीमारी होने पर अस्पताल जाना पड़ता था और घर पर कामों के होने व कोई भी घर में अस्पताल पहुंचाने वाला न होने के चलते वे अपने स्वास्थ्य को भुलाकर भी घर पर ही पड़ी रहती थी। अब अस्पताल वाली गाड़ी घर के पास तक आ जाने से उन्हें अस्पताल जाने की चिंता नही करनी पड़ती।
अस्पताल व चिकित्सक उन्हें घर पर ही प्राप्त हो जाते ह,ैं साथ ही नि:शुल्क दवाईयां भी प्राप्त हो जाती है। जिससे अब दवाईयों पर खर्च नहीं होता और उत्तम ईलाज प्राप्त हो जाता है। इसी प्रकार यह यूनिट जिले में एक-एक दिन करके तीनों नगरीय निकायों के चिन्हांकित जगहों पर अपनी सेवा दे रही है।