कोण्डागांव

एलआईसी अभिकर्ताओं ने सरकार के विरोध में किया हड़ताल का ऐलान
01-Sep-2022 9:40 PM
एलआईसी अभिकर्ताओं ने सरकार के विरोध में किया हड़ताल का ऐलान

कोण्डागांव, 1 सितंबर। जिला मुख्यालय अंतर्गत नगर के गांधी चौक स्थित एलआईसी कार्यालय में कोण्डागांव एलआईसी अभिकर्ताओं ने अपनी मांगों के चलते केंद्र सरकार के विरोध में 1 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक हड़ताल का ऐलान किया है, साथ ही कार्यालय के बाहर काली पट्टी लगाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।

इस मौके पर जोनल उपाध्यक्ष कमलेश मोदी, सरंक्षक पंचू शोरी, अध्यक्ष शंकर लाल नेताम, सचिव नूतन प्रसाद पांडेय, उपाध्यक्ष राजेश साहू, कोषाध्यक्ष गस्ताराम सूर्यवंशी, गिरधारी शार्दूल, सह सचिव निर्मल नाग, सलाहकार दीपक गोलछा, मीडिया प्रभारी सुरज यादव, अभिकर्ता गण देवलाल सोनवंशी, गोपाल राय, खगेश्वर साहू, रामदयाल पांडे, बिजोन मिस्त्री, गौतम रंगारी, सुरेश ठाकुर, अश्विनी देवांगन, संतोष साहू, पोखराज बघेल, प्रेमनाथ उसेंडी और सुरेन्द्र नेताम उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट