कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 31 अगस्त। ओपन स्कूल द्वारा 10वीं की साल में दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित करने की नई व्यवस्था के तहत पहली मुख्य परीक्षा 1 सितंबर से आयोजित करने की पूरी तैयारी कर ली गयी हैं, लेकिन वर्तमान में अधिकरी कर्मचारी फेडरेशन की हड़ताल के चलते परीक्षाएं कैसे होगी इस पर मंथन चल रहा है।
ज्ञात हो कि राज्य शासन ने ही विगत वर्ष निर्णय लिया था कि, ओपन स्कूल की परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जायेगी, जिसके तहत 10वीं और 12वीं की परिक्षाओं में शामिल होने के लिए दो बार अभ्यार्थियों को मौका मिलेगाा। इस वर्ष की प्रथम परीक्षा की तिथि 1 सितंबर से निर्धारित की गयी थी, जिसके आधार पर टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया हैं।
मुख्य परीक्षा के साथ ही अवसर परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे। इन दिनो प्रदेश भर में चल रही हड़ताल के बीच परीक्षा की तैयारियां पुरी कर कर ली गई हैं व ओपन स्कूल द्वारा परीक्षा सामग्रियां भेज दी गई हैं।
निर्धारित परीक्षाएं इस प्रकार हैं- 12 वीं की परीक्षा 1 से 21 सितंबर और 10वीं की परीक्षा 1 से 16 सितंबर तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 8:30 बजे से 11:45 तक निर्धारित किया गया हैं। इस परीक्षा में अवसर के अलावा पहली बार सम्मिलित होने वाले सामान्य व अन्य बोर्ड से अनुत्तीर्ण विद्यार्थी भी परीक्षा देंगे।
21 तक प्रायोगिक परीक्षा
लिये गये निर्णय के अनुसार प्रयोगिक परीक्षाएं 21 सितबंर तक अनिवार्य रूप से करानी होगी। प्रायोगिक परीक्षा की तिथि की सुचना विद्यार्थी को सैद्धांतिक परीक्षा के दौरान दी जाएगी। अब समस्या प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए भी सामने आ सकते हैं, क्यों कि कुछ शिक्षक व स्टाफ भी हड़ताल में शामिल हैं।