कोण्डागांव

मानसिक बीमार युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी
31-Aug-2022 10:02 PM
मानसिक बीमार युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी

जाँच में जुटी पुलिस

केशकाल, 31 अगस्त। केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चारभाठा में बुधवार की सुबह एक 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है।

घटना की जानकारी लगते है केशकाल पुलिस मौके पर पहुँच कर जांच शुरू की । इस दौरान मृतक जागेश्वर नेताम के पिता देवलाल नेताम ने बताया कि उनका बेटा पिछले साल भर से मानसिक रूप से बीमार था। बताया जा रहा है कि बुधवार को ही परिजन उसे उपचार हेतु रायपुर लेकर जाने वाले थे। शायद यही कारण था कि उसने तनाव में आकर अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। उसे देखते ही परिजनों ने तत्काल नीचे उतारा और बहीगांव अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। फिलहाल केशकाल पुलिस ने मामले में मर्ग पंचनामा तैयार कर जांच कार्यवाही में लिया है।


अन्य पोस्ट