कोण्डागांव

नैक ग्रेडिंग में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों का अहम भूमिका -कबीर
29-Aug-2022 10:03 PM
नैक ग्रेडिंग में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों का अहम भूमिका -कबीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 29 अगस्त।
शासकीय गुंडाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना छत्तीसगढ़ के रीजनल डायरेक्टर एएस कबीर का कोण्डागांव में आगमन हुआ।

सर्वप्रथम महाविद्यालय का प्राचार्य डॉ. चेतन राम पटेल ने कबीर का स्वागत करते हुए कहा, कि आपकी गरिमामय उपस्थिति हमारे महाविद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है, इससे हमें स्वयंसेवकों में नवीन ऊर्जा का संचार होगा व उनके कार्यों में गति आएगी।

वरिष्ठ स्वयंसेवक मुकेश पोयाम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों के द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां जैसे कि रक्तदान, स्वच्छता, वैक्सीनेशन जागरूकता, मास्क वितरण, पौधारोपण आदि बातों को संक्षेप में कबीर के समक्ष रखा।

एएस कबीर ने उद्बोधन में स्वयंसेवकों को संबोधित किया। सोशल मीडिया से संबंधित जानकारियां स्वयंसेवकों के समक्ष रखा, जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि, स्वयंसेवकों के द्वारा जो भी गतिविधियां की जाती है, उसको सोशल मीडिया जैसे फ़ेसबुक, ट्विटर पर पोस्ट करके गतिविधियों को प्रशासन तक वृहद स्तर पर पहुंचाने की बात कही। सभी कार्यों का डॉक्यूमेंटेशन करना चाहिए, जिसके आधार पर ही आपको स्टेट व नेशनल अवार्ड मिल सकता है, और नैक ग्रेडिंग में राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियों का अहम भूमिका होती है।

जिला संगठन शशिभूषण कन्नौजे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे जिले के भी इकाइयों में कार्यक्रम अधिकारियों व स्वयं सेवकों द्वारा लगातार बेहतर कार्य किए जा रहा। हाल में ही कोण्डागांव महाविद्यालय को नैक ग्रेडिंग प्राप्त हुआ है, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विगत 5 वर्षों के कार्य यथा सुदूर अंचल में विशेष शिविर, गोद ग्राम में पौधा रोपण, यूनिसेफ व एनजीओ के संयुक्त तत्वावधान में किए गए स्वास्थ्य, कुपोषण, टीकाकरण, कोविड 19 के दौरान प्रचार प्रसार, रोको अऊं टोको अभियान, बाल मेला सुरक्षित पारा सुरक्षित लइका मन अभियान, मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कार्यों की महत्वपूर्ण भूमिका है।  


अन्य पोस्ट