कोण्डागांव

7 सितंबर को खुलेगा माता लिंगेश्वरी गुफा मंदिर का द्वार
29-Aug-2022 4:00 PM
7 सितंबर को खुलेगा माता लिंगेश्वरी गुफा मंदिर का द्वार

दो साल इंतजार के बाद भक्तों को होगा माता का दर्शन
प्रकाश नाग
केशकाल, 29 अगस्त (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)।
साल में एक बार खुलने वाला आलोर की पहाड़ी गुफा पर स्थित माँ लिंगेश्वरी मंदिर इस साल 7 सितंबर दिन बुधवार को खुलेगा । जिसका निर्णय मंदिर  सेवा समिति के सदस्यों द्वारा लिया गया। पिछले दो साल तक कोरोना काल के चलते दर्शनार्थियों को गुफा तक पहुंचने नहीं दिया गया था, जिसके कारण लोग दर्शन नहीं कर पाए थे, लेकिन इस वर्ष सभी लोग श्रद्धा पूर्वक मां लिंगेश्वरी गुफा तक पहुंचकर दर्शन कर पाएंगे।

ज्ञात हो कि धार्मिक आस्था के लिए पूरे विश्व में प्रख्यात बस्तर की खूबसूरत वादियों में शिवलिंग के अवतार में माता लिंगेश्वरी विराजमान हैं, जो कोंडागांव जिला अंतर्गत फरसगांव ब्लाक के ग्राम झाटीबन आलोर के पहाड़ों के बीच एक गुफा में मां लिंगेश्वरी विराजमान है। साल में एक बार ही गुफा के द्वार को खोला जाता है, जिसके कारण हर वर्ष हजारों की संख्या में भक्त अलग-अलग राज्यों से मन्नत की कामना लेकर दर्शन करने पहुंचते हैं।  

मां लिंगेश्वरी के दर्शन मात्र से होती है मन्नतें पूरी
अधिकांश निसंतान दंपत्ति जिनकी शादी के बाद कई वर्षों तक संतान की प्राप्ति नहीं होती, ऐसे लोग माता के सामने मन्नतें लेकर दर्शन करने आते हैं। बताया जाता है कि ऐसे दंपत्ति जिनकी शादी को 15 से 20 साल हुआ हो, उनको माता केदर्शन करने के बाद संतान की प्राप्ति हुई है जिसके कारण अन्य राज्यों से भी हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं। एक दिन पहले से ही लोगों की लाइन लग जाती है और देखते ही देखते कई किलोमीटर तक लोग माता के दर्शन करने कतार में लग जाते हैं।

दो साल तक श्रद्धालुओं को गुफा तक पहुंचकर दर्शन करने नहीं मिला था
कोरोनाकाल के चलते पिछले दो साल  तक मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा गुफा के द्वार खोला गया था, लेकिन दर्शनार्थियों को माता के दर्शन नही कराया गया। लेकिन इस बार श्रद्धालुओं के लिए मंदिर का गुफा 7 सितंबर खोला जाएगा। मंदिर के अंदर भक्तों का प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है श्रद्धालुओं को मंदिर के बाहर से ही माता के दर्शन करने होंगे। श्रद्धालुओं को माता लिंगेश्वरी मेला का बड़ी बेसबरी से इंतजार रहता है। लिंगेश्वरी मंदिर सेवा समिति के सदस्यों ने आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील किया है कि कोरोना गाइडलाइंस का पालन जरूर करें।
 
प्रशासन, पुलिस और समिति सदस्यों के बीच हुई बैठक
साल में एक बार खोलने के चलते माल लिंगेश्वरी मंदिर में दर्शन करने छत्तीसगढ़ राज्य सहित अन्य राज्यों से भी लोग पहुंचते हैं। जिसके कारण स्थानीय शासन प्रशासन की भी नजर रहती है साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की भी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहती है। जिसको लेकर डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं समिति के सदस्यों के साथ बैठक आहूत कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई व 7 सितंबर दिन बुधवार को माता लिंगेश्वरी का द्वार खोलने को लेकर सहमति दी गई।


अन्य पोस्ट