कोण्डागांव

मांगों को ले फेडरेशन की हड़ताल जारी, ज्ञापन सौंपा
28-Aug-2022 10:08 PM
मांगों को ले फेडरेशन की हड़ताल जारी, ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव, 28 अगस्त।
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर फरसगांव विकासखंड के कर्मचारी भी अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर डटे हुए हैं। हड़ताल से दफ्तरों में कामकाज ठप हो गया है।

हड़ताल के पांचवें दिन कर्मचारियों ने धरना स्थल से बाइक रैली निकाली, जो पेट्रोल पंप के पास होकर एवं भारत माता की जय एवं वंदे मातरम का जयघोष करते हुए सरकारी कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम के निवास स्थान कार्यालय पर जाकर उनके निजी सहायक एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रशासनिक महामंत्री रवि घोष के निवास में जाकर उन्हें प्रत्यक्ष रूप से अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

आंदोलन में भास्कर वर्मा, योगेश साहू, चंदन नाईक, हीरालाल, दमयंती पांडे, मुरली नायक, खिरेंद्र नेताम, लालेश्वर पात्र, नकुल भोयर, गजेंद्र धरमगुडी ,संजय सिंह, वल्लभ पटेल, अशोक मरकाम, श्रीराम नेताम, कमलोचन नेताम, चैतू नेताम, महेश नाग, वासुदेव नाग, संतोष देवांगन, प्रभा सज्जल, अनिता मंडावी, नवलदाई मरकाम, गोदावरी कोर्राम, मुरली नायक, विशेष सिंह, मेघनाथ साहू, सोनाधर पोयम, शिवराम मरकाम, डमरु साहू, शिव साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट