कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 अगस्त। जिला न्यायालय में नव पदस्थ अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश प्रिंसिला पॉल होरो शांति फाउंडेशन के भगत सिंह वार्ड में संचालित लावारिस मानसिक रोगियों के पुनर्वास केन्द्र पहुंचीं। यहाँ उन्होंने केन्द्र में रह रहे मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। साथ ही संस्था के काम को सराहा।
संस्था के सदस्य ने बताया कि सन 2018-19 से संस्था के कार्य को प्रारम्भ किया गया था, जिसमें मेंटल एक्ट अधिनियम 1987 19-20 के माध्यम से मानसिक मरीजों को रेस्क्यू कर कोर्ट में याचिका लगा कर संस्था स्वयं के खर्च पर संस्था लावारिस मरीजों को कोर्ट आदेश में इलाज करा कर, समाज के मुख्य धारा जोडऩे का यह कार्य संचालित किया गया। जिसमें आज तक लगभग 400 मरीज समाज के मुख्यधारा से जुडक़र एक अच्छी जिन्दगी जी रहे हैं। वर्तमान में 26 महिला व 22 पुरुष 48 मरीजों का इलाज जारी है।
शांति फाउंडेशन संस्था प्रमुख यतिंद्र छोटू सलाम ने बताया कि, जिला प्रशासन के उपक्रम संवेदना प्रोग्राम के तहत आज हजारों मानसिक बीमार लोगों को नया जन्म मिल पाया, जिसमें वर्तमान कलेक्टर दीपक सोनी की भी हरसंभव मदद मिल रही है, इस पुनीत कार्य को और भी आगे बढ़ाने हेतु दीपक सोनी के द्वारा कार्ययोजना तैयार किया जा रहा है, जिससे और भी सामाजिक हित के कार्यों मे शांति फाउंडेशन को बल मिलेगा। इस दौरान मानसिक बीमार लोगों के द्वारा तैयार पौधे अतिरिक्त जिला व सत्र न्यायाधीश प्रिंसिला पॉल होरो को भेंट किये गये।