कोण्डागांव

एक ही दिन में दो गुम युवक-युवती मिले
28-Aug-2022 10:01 PM
एक ही दिन में दो गुम युवक-युवती मिले

कोण्डागांव, 28 अगस्त। पुलिस ने एक ही दिन में दो गुम इंसान बरामद किए।  पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम अग्रवाल के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निमितेश सिंह के नेतृत्व में थाना अनंतपुर के दर्ज गुम इंसान  चन्द्रिका (19) को धमतरी रोड से और ललन कुमार उम्र (24) करण्डी दोनों को एक ही दिन में बरामद कर परिजनों को सौंपा। जिससे परिजन व ग्रामीण खुश होकर पुलिस को धन्यवाद दिये।


अन्य पोस्ट