कोण्डागांव

केशकाल आने पर युवाओं ने किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 27 अगस्त। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के परिणामस्वरूप केशकाल नगर के डीहीपारा निवासी आकाश सलाम का सहायक भौमिकीविद (भू-वैज्ञानिक)के पद पर चयन हुआ है। आकाश की इस उपलब्धि से उनके परिवार, मित्रगण के साथ साथ पूरा आदिवासी समाज गौरवान्वित हुआ है। शुक्रवार को आकाश सलाम केशकाल पहुंचे, इस दौरान बस स्टैंड में आकाश की मित्र मंडली एवं शुभचिंतकों ने उनका आतिशबाजी के साथ भव्य रूप से स्वागत किया।
आकाश सलाम ने बताया कि उन्होंने इस पद को पाने के लिए दिन रात एक कर के कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई किया। इस पूरे सफर में मुझे माता पिता व भाई बहन का भी हमेशा सकारात्मक सहयोग मिला।
उन्होंने बताया कि कई बार वह पढ़ाई के कारण मानसिक रूप से तनाव में आ जाते थे, ऐसे समय में भी उनके दोस्तों ने कभी हिम्मत हारने नहीं दिया, हमेशा ही मेरा उत्साहवर्धन किया। मैं अपने क्षेत्र, समाज व बस्तर के लिए कार्य करना चाहता हूं और बस्तर में ही सेवा देना चाहता हूं।
जनपद सदस्य वीरेंद्र महेश बघेल ने कहा कि आकाश स्कूल के समय से ही बहुत होनहार रहे हैं। आज इस पद पर पहुंचकर वह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए हैं। उनसे प्रभावित होकर क्षेत्र के युवाओं को अपने लक्ष्य के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। हम सभी दोस्तों की ओर से आकाश को बहुत-बहुत बधाई देते हैं।
स्वागत के दौरान भूपेश चंद्राकर, नवदीप सोनी, राजकिशोर राठी, वीरेंद्र बघेल, गोपाल बघेल, रुद्रप्रताप, राजा गोयल, जित्तू साहू, सोनू, डेनिश, हेमंत, निहाल, लोकेश, गजेंद्र, सोमदेव, सुरेंद्र, दिनेश, मनीष, अविनाश व प्रेम आदि मौजूद रहे।