कोण्डागांव

कोण्डागांव, 27 अगस्त । सीपीआई जिला परिषद के सचिव तिलक पाण्डे ने सीपीआई की ओर से विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है, कि कर्मचारी अधिकारी अपनी दो मुख्य मांगों केंद्र के समान महंगाई भत्ता और सातवें वेतनमान के आधार पर गृहभाड़ा भत्ता दिए जाने को लेकर 22 अगस्त सोमवार से अनिश्चितकालीन आंदोलन पर हैं।
इस बार किए जा रहे अनिश्चित आंदोलन की खास बात यह है, कि सभी शासकीय विभागों के कर्मचारी और अधिकारी एकता दिखाते हुए अपनी आवाज को बुलंद कर रहे हैं, और इससे सभी शासकीय कार्यालयों में कामकाज ठप हो गया है। कर्मचारी अधिकारी द्वारा किए जा रहे, अनिश्चितकालीन आंदोलन से प्रशासन को कोई हानि नहीं हो रही है, सिर्फ आम लोगों को ही हानि हो रही है, ऐसा इसलिए क्योंकि आम लोगों को ही कार्यालयों का चक्कर लगाते हुए काफी परेशान होना पड़ रहा है।
वे कर्मचारी अधिकारी की मांगों को जल्द से जल्द पूरा करें, और सकारात्मक चर्चा कर आंदोलन को खत्म करवाएं।