कोण्डागांव

बाइक से गांजा तस्करी, आरोपी गिरफ्तार
27-Aug-2022 9:04 PM
बाइक से गांजा तस्करी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 अगस्त।
बाइक से गांजा का परिवहन करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर थाना केशकाल के सामने एनएच 30 मुख्य मार्ग पर आरोपी अनुराग तरवरे (32) गोदिंया महाराष्ट्र को बाइक क्रमांक सीजी 4 एलएम 3166 में गांजा का परिवहन करते हुए घेरा बंदी कर पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से परिवहन करने पर प्रयुक्त बाइक पर 130 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी कर कृत्य अपराध धारा 20 एनडीपीएस एक्ट का पाया जाने से आरोपी को मौके पर 26 अगस्त को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना केशकाल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी के खिलाफ अग्रिम वैधानिक कार्यविधि कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जगदलपुर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट