कोण्डागांव

तहसीलपारा स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर
27-Aug-2022 2:16 PM
तहसीलपारा स्कूल में विधिक साक्षरता शिविर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 अगस्त।
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उमावि तहसील पारा में गुरुवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुटुम्ब न्यायालय न्यायाधीश नारायण सिंह, विशेष न्यायाधीश एफटीसी कमलेश कुमार जुर्री, न्यायिक मजिस्टे्रट भुपेश कुमार बसंत, रिटेनर अधिवक्ता सुरेंद्र भ_ा, पीएलवी प्रबंध कार्यालय सुनील कुमार मरकाम मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उपस्थितों ने बारी बारी से छात्र छात्राओं को शिक्षा का अधिकार व अपने जीवन में शिक्षा का महत्व बताया। इसके अलावा बाल श्रम विवाह, बालकों के कानूनी अधिकार, माता पिता के पैतृक सम्पति में बेटा या बेटी के सामान अधिकार, मानव तस्करी, चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098, मोटर यान अधिनियम 2019, मोटर दावा अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, महिलाओं के कानूनी अधिकार आदि विभिन्न कानूनी अधिकार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
 


अन्य पोस्ट