कोण्डागांव

जांच में नवोदय विद्यालय के 17 विद्यार्थियों में दृष्टि दोष
27-Aug-2022 2:15 PM
जांच में नवोदय विद्यालय के 17 विद्यार्थियों में दृष्टि दोष

कोण्डागांव, 27 अगस्त। स्थानीय जवाहर नवोदय विद्यालय में 26 अगस्त को 37वां राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां नेत्रदान के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई व आवासीय विद्यालय के 193 छात्र-छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें 17 विद्यार्थियों में दृष्टि दोष पाया गया।

छात्र-छात्राओं का परीक्षण जिले के विभिन्न प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थ नेत्र सहायक अधिकारियों के द्वारा किया गया। इस दौरान नेत्र विशेषज्ञ डॉ अर्चना अय्यर द्वारा छात्रों का परीक्षण व नेत्र संबंधी बीमारी कंजेक्टिवाइटिस, लालिमा, खुजली, जलन ,आंसू आना आदि का तत्काल इलाज किया गया। साथ ही 4 छात्रों को विशेष नेत्र परीक्षण के लिए जिला अस्पताल आने को कहा गया है।
 


अन्य पोस्ट