कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 27 अगस्त। युवोदय स्वयंसेवकों हेतु स्वयंसिद्ध एक दिवसीय प्रशिक्षण कोण्डागांव के जनपद पंचायत में प्रेरक, प्रशिक्षण, कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने कलेक्टर दीपक सोनी भी पहुंचे, जहां उन्होंने युवोदय स्वयंसेवको से बात कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि, युवोदय स्वयंसेवक प्रशासन व जनता के बीच एक समन्वय करने वाली कड़ी बन रहे हैं, जो कि लोगों के जीवन मे बदलाव लाएगा। स्वयंसेवक प्रशासन की मंशा को जन जन तक पहुँचाकर योजनाओं का लाभ लोगों को पहुंचाएंगे।
किसी भी योजना को जब जन आंदोलन का रूप दिया जाता है तो बेहतर ढंग से लोगों तक पहुंच पाती है ऐसे में स्वयंसेवकों के अतुलनीय और अमूल्य प्रयासों से योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाकर उनका बेहतर क्रियान्वयन कराया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि, यदि एक स्वयंसेवक 1 माह में 5 लोगों की मदद करेगा तो 1200 स्वयंसेवक 1 माह में 6000 और एक साल में 72000 लोगों की मदद कर सकते हैं। इसमें प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वॉलिंटियरिंग टूरिज्म था। जिससे हर नागरिक को युवोदय स्वयंसेवकों का लाभ प्राप्त हो सकेगा और समाज में बदलाव भी होगा। उन्होंने कहा कि, आने वाले समय में स्वयंसेवकों के लिए फ्री लाइब्रेरी पास भी प्रदान किया जाएगा।