कोण्डागांव

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेश प्रभारी का बयान ओछी मानसिकता को दर्शाता है-बिन्दा
26-Aug-2022 3:36 PM
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर भाजपा प्रदेश प्रभारी का बयान ओछी मानसिकता को दर्शाता है-बिन्दा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 26 अगस्त।
छत्तीसगढ़ भाजपा की प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी द्वारा सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन पर दिए गए बयान पर महिला कांग्रेस बड़ेराजपुर की अध्यक्ष बिंदा मेश्राम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर डी पुरंदेश्वरी ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया वह उनके संस्कारों और कुंठित मानसिकता को दर्शाता है। विपक्षी दल और उनके नेता छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोकप्रियता पचा नहीं पा रहे हैं।
बिंदा मेश्राम ने कहा कि अपने ही दल के नेताओं पर नकेल कसने में असमर्थ रहने के बाद उनकी मानसिकता कुंठित हो चुकी है, और इसका ही नतीजा है कि वह उलजुलूल बयान बाजी कर रही हैं।

मेश्राम ने कहा कि राजनीति में विचारों का भेद होता है लेकिन मर्यादा लांघते हुए व्यक्तिगत रूप से किसी के जन्मदिन के अवसर पर श्राप और दूसरी असंस्कार प्रदर्शित करता है कि भाजपा किस मानसिकता के साथ यहां काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता बेहद संवेदनशील और न्याय प्रिय है। माटी पुत्र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के खिलाफ ऐसी टिप्पणी छत्तीसगढ़ी अस्मिता पर चोट है और इसका जवाब जनता ही देगी।
 


अन्य पोस्ट