कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 25 अगस्त। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक मोहन मरकाम इन दिनों 6 दिवसीय कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर हैं।
मिली जानकारी अनुसार कार्यक्रम के प्रथम दिवसीय दौरे में विधायक मोहन मरकाम ने क्षेत्रवासियों को लगभग दो करोड़ के निर्माण कार्यों की सौगात दी। जिसमें वे ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीरागांव करकट्टी में सांस्कृतिक भवन भूमिपूजन, ग्राम पंचायत कुम्हारी भगदेवा में देवगुड़ी भूमिपूजन, ग्राम पंचायत बड़े भिरावन्ड में सामुदायिक भवन लोकार्पण व देवगुड़ी भुमीपूजन, ग्राम पंचायत खडक़ा में देवगुड़ी और नल जल योजना अंतर्गत कार्य का भूमिपूजन किया।
इसी दौरान विधायक मोहन मरकाम ग्राम पंचायत बफना पहुंचे, जहां पर ग्रामीणों ने बरसते पानी के बीच गाजे बाजे के साथ विधायक का स्वागत किया। विधायक ने ग्राम पंचायत बफना में देवगुड़ी भूमिपूजन लागत, ग्राम बफना मालगुजार पारा में सामुदायिक भवन लोकार्पण, सीसी रोड 205 मीटर लोकार्पण, सांस्कृतिक भवन लोकार्पण, पंचायत भवन परिसर में पेवर ब्लॉक निर्माण कार्य भूमिपूजन, सामुदायिक शौचालय लोकार्पण, यात्री प्रतीक्षालय भूमिपूजन, पुलिया निर्माण कार्य लोकार्पण के साथ कुल 45 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया।
मोहन मरकाम दोरा करते हुए बफना पहुंच, तेज बरसते पानी के बीच गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए भारी संख्या में माताएं, बहने युवा व बच्चे सहित ग्रामीण छाता लेकर कार्यक्रम में पहुंचे, विधायक से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा।