कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 अगस्त। आज कलेक्टर दीपक सोनी ने स्थानीय स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोट पारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के विभिन्न कक्षाओं में पहुंच बच्चों के साथ रोचक बातचीत की, साथ ही उन्हें प्रोत्साहित भी किया।
इस अवसर पर कलेक्टर शिक्षक की भूमिका में नजर आए। उन्होंने बच्चों से कई सवाल किए, जिसके सही जवाब पर उन्होंने बच्चों को उपहार भी प्रदान किए। कलेक्टर ने बच्चों से भविष्य में विभिन्न क्षेत्रों में कार्य की सम्भावनाओं से भी बच्चों को अवगत कराया।
इसके बाद भोजन अवकाश होने पर कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल के साथ बच्चों के बीच बैठकर मध्याह्न भोजन भी ग्रहण किया और बच्चों से बहुत सी चर्चाएं की। इसके अलावा उन्होंने स्कूल की व्यवस्थाओं के संबंध में प्राचार्य व शाला के शिक्षकों से विस्तृत चर्चा कर बच्चों से भी पढ़ाई के संबंध में फीडबैक लिया।
उन्होंने स्कूल के सभी कक्षाओं, लैब, शौचालयों आदि का निरीक्षण कर स्कूल प्रबंधन द्वारा की गई स्वच्छता व्यवस्थाओं की सराहना भी की।