कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ राज्य व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने 23 अगस्त की शाम राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद शिक्षक पात्रता परीक्षा के संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सूचना जारी किए जाते ही कोण्डागांव के ऑनलाईन सेंटर में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ पड़ी हैं। कई स्थान पर बेरोजगारों को आवेदन करने के लिए लाइन पर भी देखा गया।
जानकारी अनुसार, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) द्वारा दिए गए प्रस्ताव के आधार पर व्यापमं द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया गया जाएगा। परीक्षा तिथि के साथ ही परीक्षा संबंधी प्रक्रिया को लेकर व्यापंम ने सूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार टीईटी का आयोजन 18 सितंबर को दो पाली में पहली से पांचवी की कक्षाओं में अध्यापन के लिए सुबह 9:30 से दोपहर 12:15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा कक्षा छठवीं से आठवीं कक्षा के अध्यापन के लिए दोपहर 2 से शाम 4:45 तक आयोजित की जाएगी। फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज से आरंभ हो गई है। आवेदन ऑनलाइन फॉर्म 6 सितंबर की रात 11:59 तक भर सकते है, 7 से 9 सितंबर तक त्रुटि सुधार के लिए अवसर दिया जाएगा। दोनों परीक्षाओं के लिए एक ही आवेदन लिया जाएगा। फिलहाल कोण्डागांव में कितने परीक्षा केंद्रों में परीक्षा आयोजित होगी यह तय नहीं है। परीक्षार्थियों के संख्या के आधार पर यह आगे तय किया जाएगा कि, कितने परीक्षा केन्द्र में टीईटी परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।