कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ अपनी दो सूत्रीय मांग नियमितीकरण एवं पिछला अप्राप्त वेतन वृद्धि को लेकर आगामी 26 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल करने वाले हैं।
विगत 23 से 25 अगस्त तक तिरंगा पट्टी लगा कर अपने कार्यालयों में काम कर रहे हंै और 26 अगस्त को वे एक दिवसीय हड़ताल करेंगे एवं जिला मुख्यालय में तिरंगा रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। बुधवार को ब्लॉक इकाई केशकाल के पदाधिकारियों ने बीएमओ डॉ. डी.के बिसेन को ज्ञापन देकर सूचना दे दी है।
ज्ञात हो कि उक्त रैली स्थान एनसीसी ग्राउंड कोंडागांव से कलेक्टर कार्यालय तक निकाला जाएगी, जिसमें जिला कोंडागांव के समस्त विभाग के 1000 से ज्यादा संविदा कर्मचारी उपस्थित होंगे।
ज्ञात हो कि वर्तमान सरकार द्वारा चुनाव से पहले अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनते ही इनके नियमितीकरण किए जाने की उल्लेख किया था, किंतु आज पर्यंत इनकी नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की गई, इसलिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल की ओर लामबंद हो रहे हैं।
इस दौरान संविदा कर्मचारी महासंघ के जिला संयोजक करण लावत्रे, ब्लॉक अध्यक्ष सुमीत साहू, महेंद्र देवांगन, किशन नेताम, नरेंद्र साहू और घनश्याम नेवर भी मौजूद रहे।