कोण्डागांव

अब स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने भी चुनी अंदोलन की राह, सौंपा ज्ञापन
24-Aug-2022 9:23 PM
अब स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों ने भी चुनी अंदोलन की राह, सौंपा ज्ञापन

कोण्डागांव, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ आंदोलन की राह पर अग्रसर होता नजर आ रहा हैं। इसे लेकर 24 अगस्त को कोण्डागांव के कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन सौंपने पहुंचे कर्मियों ने बताया कि वे अपनी दो सूत्रीय मांग नियमितीकरण और अप्राप्त वेतन वृद्धि को लेकर 26 अगस्त को एक दिवसीय धरना प्रर्दशन करेंगे। जानकारी अनुसार, विभिन्न संघ संगठन आंदोलन पर हैं, इसी बीच छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने कलेक्टर कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। संविदा कर्मचारी महासंघ मांग को लेकर 23 से 25 अगस्त तक तिरंगा पट्टी लगा कर अपने कार्यालयों में काम कर रहे हंै। इसी कड़ी में 26 अगस्त को एक दिवसीय धरना और मुख्यालय में तिरंगा रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।


अन्य पोस्ट