कोण्डागांव

खेल चयन स्पर्धा में शामिल होने मालवाहक में लाई गईं छात्राएं
24-Aug-2022 9:17 PM
खेल चयन स्पर्धा में शामिल होने मालवाहक में लाई गईं छात्राएं

   डीईओ ने कहा - जारी किया जाएगा नोटिस           

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 अगस्त।
कोण्डागांव के अलग-अलग खेल मैदान में शालेय क्रीडा प्रतियोगिता के तहत विकास खंड स्तरीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। इस प्रतियोगिता में शामिल होने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोण्डागांव की छात्राएं भी स्कूल से मैदान तक पहुंचीं। इन छात्राओं को खेल मैदान तक लापरवाही से मालवाहक वाहन में ठूंस कर लाया और ले जाया गया।

इस बारे में यातायात पुलिस टीआई रोहित बंजारे ने कहा कि लगातार स्कूलों में जाकर बच्चों और शिक्षकों को यातायात नियम पालन के लिए जागरूक किया जाता है। इसके बाद भी इस तरह के मामले यदि प्रकाश में आया है तो संबंधित वाहन के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षकों को पहले से किया जा चुका है मना- डीईओ
इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि, जिला के सभी स्कूल व छात्रावास में सख्त निर्देश दिए गए हैं कि, मालवाहक में बच्चों को सफर न करवाया जाए। इसके बाद भी यदि ऐसे मामला प्रकाश में आया है तो संबंधित विद्यालय प्रमुख को नोटिस जारी किया जाएगा, संतोषप्रद जवाब न होने पर कार्रवाई भी की जाएगी।


अन्य पोस्ट