कोण्डागांव

साल में एक बार खुलने वाला मां लिंगेश्वरी मंदिर का द्वार इस बार 7 सितंबर को खुलेगा
24-Aug-2022 3:23 PM
साल में एक बार खुलने वाला मां लिंगेश्वरी मंदिर का द्वार इस बार 7 सितंबर को खुलेगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 24 अगस्त।  
साल में एक बार खुलने वाला फरसगांव ब्लाक के ग्राम आलोर (झाटीबन) की पहाड़ी में स्थित मां लिंगेश्वरी माई जी का गुफा द्वार इस बार 7 सितंबर दिन बुधवार को खुलेगा। लिंगेश्वरी सेवा समिति के सदस्यों द्वारा मंगलवार को बैठक कर सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है। समिति के लोगो ने बताया कि पुजारियों द्वारा लिंगेश्वरी मां की विधिवत पूजा अर्चना कर आम लोगों के लिए द्वार खोला जाएगा।

इस बार भी श्रद्धालुओं के लिए मां लिंगेश्वरी गुफा मंदिर में प्रवेश के लिए प्रतिबंधित रखा गया है। श्रद्धालु मंदिर के बाहर से ही माता जी का दर्शन कर पाएंगे। समिति के लोगो ने सभी श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि जो भी श्रद्धालु दर्शन के लिए आयेगे वे सब कोविड नियमों का अवश्य पालन करें । बैठक के दौरान लिंगेश्वरी सेवा समिति अध्यक्ष अंकालू राम मरकाम , उपाध्यक्ष बंसीलाल दीवान , सचिव दुकार सिंह नेताम, सदस्य फुलदास मरकाम , नंदलाल दीवान , झाटीबन सरपंच मानसिंह कोर्राम, आलोर सरपंच सुखराम कोर्राम, विष्णु मरकाम , लखमू  नेताम, पिलचंद मरकाम,  विश्वनाथ मरकाम,  जयलु मरकाम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
 


अन्य पोस्ट