कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
फरसगांव/केशकाल, 23 अगस्त। फरसगांव से राधना जाने वाले मार्ग में स्थित पासंगी पुल के नीचे बाइक के साथ गिरकर लापता हुए युवक के शव 43 घंटे बाद नाला में ही पानी के ऊपर तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने जांच पंचनामा के बाद शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
फरसगांव थाना से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम तरईबेड़ा निवासी सुनील कुमार नेताम पिता घड़वा राम नेताम जो अपने दोस्त का बाइक से रविवार को पासंगी पेट्रोल पंप से डिब्बे में पेट्रोल लेकर वापस अपने घर जा रहा था, तभी अचानक पासंगी पुल के पास बाइक अनियंत्रित होकर नाला में बाइक के साथ गिर गया। नाला में पानी का तेज बहाव होने के कारण युवक पानी में बह गया, वहीं पुल के आसपास खेत में काम कर रहे लोगों ने पानी में गिरने का आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो देखा तो बाइक पुल के नीचे गिरा हुआ था और बाइक सवार युवक मौके पर नहीं था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक सवार युवक पानी में बह गया होगा। जिसके बाद पुलिस और गोताखोर की टीम दो दिनों तक युवक की खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया वहीं मंगलवार को खोजबीन के दौरान परिजनों ने पासँगी पुल के आगे स्थित स्टाप डैम के पास युवक का शव पानी में तैरता हुआ मिला।
जिसके बाद सूचना पर फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पंचनामा के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।