कोण्डागांव

जमीन विवाद : भाई पर जानलेवा वार, गिरफ्तार
23-Aug-2022 10:21 PM
जमीन विवाद : भाई पर जानलेवा वार, गिरफ्तार

कोण्डागांव, 23 अगस्त। जिला के विश्रामपुरी थाना अंतर्गत बांसकोट चौकी के केरागांव में जमीनी विवाद के चलते भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। बांसकोट पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार,20 अगस्त की दोपहर कोरगांव निवासी देवर चमरू सलाम ने बड़ेभाई चमार सलाम के साथ जमीन को लेकर विवाद शुरू किया। इसी बात को लेकर  चमरू ने अपने बड़े भाई चमार सिंह के सिर में कुल्हाड़ी से प्राणघातक वार कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट