कोण्डागांव

पबजी खेलते पंजाब के युवक ने की युवती से दोस्ती, अश्लील फोटो फैलाया, साल भर बाद बंदी
23-Aug-2022 9:12 PM
पबजी खेलते पंजाब के युवक ने की युवती से दोस्ती, अश्लील फोटो फैलाया, साल भर बाद बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 23 अगस्त।
पंजाब के एक युवक ने पबजी गेम खेलते हुए सिटी कोतवाली कोण्डागांव क्षेत्र की युवती से दोस्ती की। इसके बाद अपनी बातों में फंसाकर युवती की अश्लील फोटो प्राप्त कर वायरल कर दिया।
 
आरोपी युवक को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी जगदलपुर केंद्रीय जेल में है।

पुलिस के अनुसार, 31 अगस्त 2021 को रिपोर्ट दर्ज करवाया गया कि, इम्मानुअल मसीह (26) ने अपने मोबाईल नंबर से पबजी गेम खेलते हुए पीडि़ता से अश्लील फोटो व वीडियो प्राप्त कर लिया। इसके बाद पीडि़ता के परिवार और सहेलियों के पास अश्लील फोटो व्हासअप के माध्यम से भेजकर वायरल किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीसी धारा 509 (ख) और आईटी एक्ट 66 (ई) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद से आरोपी इम्मानुअल मसीह फरार चल रहा था। लंबे समय से फरार चल रहे इम्मानुअल मसीह को कोण्डागांव पुलिस ने पंजाब में उसके निवास पर दबिश देकर 19 अगस्त को एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट