कोण्डागांव

गाँव के प्रत्येक घरों में पानी पहुंचाने का लिया हमने संकल्प- संतराम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 23 अगस्त। केशकाल विधायक संतराम नेताम ने केशकाल विधानसभा के बड़ेराजपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलना में रविवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत नलजल प्रदाय योजना कार्य लागत 81 लाख 65 हजार रुपये का भूमिपूजन किया है।
इस अवसर पर विधायक संतराम नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि केशकाल विधानसभा ग्राम पंचायत के प्रत्येक घरों में पानी पंहुचाने का हमने संकल्प लिया है। आज हमारी सरकार आने के बाद गांव-गांव में पानी पँहुच रहा है। पलना में पानी टँकी का निर्माण होगा। हर गली मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट लगेगा। हर घर को पानी मिलेगा।
लाभान्वित होंगे 241 परिवार
विधायक संतराम नेताम ने कहा कि शुद्ध पेयजल देने के निश्चय के साथ ही इस महती योजना की शुरूआत की गई है। इस योजना से ग्राम पलना के 241 परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा। जल जीवन मिशन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो सकेगी। जिस तरह हम स्वच्छ पानी की व्यवस्था करा रहे है, उसी तरह गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था भी करेंगे। गलियां जिन गांव की सडक़ें या गलियां चौड़ी है वहां पानी निकासी के लिए नालियां बनवाई जाएंगी। उन्होंने कहा प्रदेश कि नरवा योजना जल जीवन मिशन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी।
इस दौरान मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हीरालाल नेताम, दानिराम मरकाम, यूनुस पारेख, मोती पटेल, चरण सिन्हा, मनोज नाग, शिवलाल सलाम, कमलेश ठाकुर, ज्ञानदास कोर्राम, मनोज तिवारी, ईश्वर ध्रुव, बिंदा मेश्राम, छगेन्द्र सिन्हा समेत व ग्रामीणजन मौजूद रहे।