कोण्डागांव
आदिवासी समाज ने कोण्डागांव थाना घेरा
22-Aug-2022 9:18 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
कोण्डागांव, 22 अगस्त। स्वामी आत्मानंद स्कूल के 4 स्कूली छात्रों की मौत पर परिजनों और आदिवासी समाज के द्वारा के द्वारा आरोप लगाया गया है, कि छात्रों की मौत पानी में डूबने से नहीं हुई बल्कि उनकी हत्या हुई है। जिसकी पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की जा रही है, जिसकी विरोध में परिजनों व जिले के आदिवासी समाज द्वारा हजारों की संख्या में कोण्डागांव थाने का घेराव किया गया।
समाज के लोगों को व परिजनों को आश्वासन दिया है, कि इस घटना की सूक्ष्म जांच की जा रही है, इसकी जांच के लिए प्रशासन द्वारा कमेटी का गठन किया गया है। प्रशासन की कथन के बावजूद समाज के लोगों ने प्रशासन के जांच पर सवाल उठाए हैं, और असंतुष्ट व्यक्त करते हुए कहा हैै, कि मामले पर किसी भी तरह की कोताही बरती गई तो समाज उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे