कोण्डागांव

सवा करोड़ से बनेगा व्यवसायिक काम्प्लेक्स
22-Aug-2022 8:18 PM
सवा करोड़ से बनेगा व्यवसायिक काम्प्लेक्स

विधायक संतराम नेताम ने किया भूमिपूजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 22 अगस्त।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए केशकाल और विश्रामपुरी में गोंडवाना समाज भवन के लिए 1 करोड़ 23 लाख रु की स्वीकृति दी गई है। आज केशकाल विधायक संतराम नेताम एवं समाज प्रमुखों के हाथों व्यवसायिक काम्प्लेक्स निर्माण का भूमिपूजन किया गया। केशकाल में लगभग 62 लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस व्यवसायिक काम्प्लेक्स के माध्यम से आदिवासी समाज के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इसके लिए आदिवासी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विधायक संतराम नेताम एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।

 इस दौरान आदिवासी समाज के प्रमुख मनहेर कोर्राम ने कहा कि हमारे समाज के बुजुर्गों और विधायक संतराम नेताम के प्रयासों से आदिवासी समाज को मिला यह व्यवसायिक काम्प्लेक्स समाज के युवाओं के लिए वरदान साबित होगा। युवाओं को मनचाहा व्यापार करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए मैं विधायक जी को धन्यवाद देता हूँ।

विधायक संतराम नेताम ने कहा कि समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों और युवाओं के रोजगार के लिए हम लोगों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की थी। जिस पर तत्काल केश काला विश्रामपुरी के लिए एक करोड़ 32 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है, ये सभी आप सभी लोगों की मेहनत का नतीजा है कि आज केशकाल में व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है। समाज के लोगों ने मुझे और मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देकर यहां काम्प्लेक्स बनवाने की मांग की थी। परिणामस्वरूप जल्द ही नगर में लगभग 62 लाख रुपए की लागत से सर्वसुविधायुक्त व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनेगा, जिसका हमने भूमिपूजन किया है। इसके माध्यम से आदिवासी समाज के युवा व्यापार कर उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में एक कदम आगे आएंगे।

इस दौरान मुख्य रूप से  शोभराय मरकाम, गोमाराम सोढ़ी, राजेन्द्र ठाकुर, मनिहार सिंह मरकाम, अग्रहीत कुमेटी, एस.आर शोरी, रतिराम नेताम, रामनाथ शोरी, लक्ष्मण सिंह कुंजाम, सुखदेव नेताम, माखनराम कोमरा, सगीर कुरैशी, यूनुस पारेख, कमलेश ठाकुर, पंकज नाग, अरुण अग्निहोत्री समेत समाज के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट